विधायक अरोरा ने किया शैलजा फार्म का निरीक्षण

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने इंटर कॉलेज निर्माण को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ गंगापुर रोड स्थित शैलजा फार्म पर नगर निगम की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। सोमवार को निरीक्षण के दौरान विधायक अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर में 1952 अदित्यनाथ झा कॉलेज के बाद कोई सरकारी इंटर कॉलेज का निर्माण नहीं हुआ है। 2006 में जीजीआईसी बालिका कॉलेज का निर्माण प्रीत विहार में हुआ था, लेकिन यहां सिर्फ बालिकाएं ही शिक्षा ग्रहण करती हैं। सिडकुल आने से यहां की आबादी चार लाख से भी अधिक हो गयी है जिसको देखते हुए ट्रांजिट कैम्प, जगतपुरा, मुखर्जीनगर, संजय नगर खेड़ा, खेड़ा, शिवनगर, गड्ढा कालोनी के लोगों को शिक्षा ग्रहण करने के लिये दो से ढाई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। ऐसे में शैलजा फार्म पर स्कूल बनना जरूरी है। स्कूल का मामला शासन में विचाराधीन से इसे पर कार्रवाई को प्रयास किये जाएंगे। विधायक बनने बाद से ही उनके एजेंडा में ट्रांजिट कैम्प और उसके आसपास के क्षेत्र के बच्चों के लिये एक सरकारी इंटर कॉलेज का निर्माण शामिल रहा है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर क्षेत्र के विकास को लेकर सदैव कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, सुरेश कोली, राधेश शर्मा, किरण राठौर, प्रेमपाल, प्रीत ग्रोवर, मयंक कक्कड़, किरन विर्क, कृष्ण पाल, मदन दिवाकर, राजेन्द्र राठौड़, रोबिन विश्वास, सोनू वर्मा, हीरा लाल मौजूद रहे।


Exit mobile version