Site icon RNS INDIA NEWS

विधानसभा उपाध्यक्ष ने रेलाकोट, मटेला में किया जनसंपर्क एवं निरीक्षण

अल्मोड़ा। मा0विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान जी द्वारा विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत रेलाकोट एवं मटेला में व्यापक जनसंपर्क किया गया और ग्राम पंचायत रेलाकोट मे देवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने राजस्व विभाग के मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दैवीय आपदा मानकों के अंतर्गत पीड़ित परिवारों को मकान उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कोसी मटेला पंप हाउस का जल संस्थान के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया एवं अल्मोड़ा नगर में पेयजल संबंधी समस्याओं को दूर करते हुए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तत्काल प्रभाव से कार्रवाई को अमल में लाने के निर्देश दिये। इस दौरान कोसी मटेला मोटर मार्ग का भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया एवं तत्काल डामरीकरण का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कोविड-19 वायरस संक्रणण की रोकथाम हेतु ग्रामीणों को मास्क वितरित किए उनके द्वारा विकासखंड भैंसियाछाना एवं विकासखंड हवालबाग में कोविड-19 वायरस की रोकथाम हेतु विगत 2 माह में 25000 मास्क का अपने निजी संसाधनों से ग्रामीण क्षेत्र की जनता में वितरण किया है । उन्होने सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड19 वायरस की रोकथाम हेतु दी गई जानकारियों को जनता तक पहुंचाया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए राशन की जानकारियां भी ग्रामीण जनता से ली। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की व्यवस्था हो रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश बिष्ट, मंडल महामंत्री मदन बिष्ट,  मोहन सिंह, जल संस्थान के प्रभारी अधिशासी अभियंता श्री मुकेश कुमार लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर दीप पांडे सहित दर्जनों ग्रामीण एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Exit mobile version