विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों का धरना रहा जारी

देहरादून। विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों का धरना 31वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने समर्थन दिया। वहीं कठपुतली नृत्य के जरिये बर्खास्तगी पर कटाक्ष किया गया। बर्खास्त विधानसभा के कार्मिकों ने विधानसभा अध्यक्ष न्याय की गुहार लगाई। पूर्व सांसद टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद नियुक्तियां विधानसभा में की गईं। उसी आधार पर आगे भी नियुक्तियां हुईं। केवल कार्रवाई 2016 के बाद ही क्यों की गई, यह सवाल है। प्रदीप टम्टा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को इसमें सर्वदलीय बैठक बुलाकर बीच का रास्ता निकालना चाहिए। भविष्य के लिए नीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सात वर्ष की सेवा के उपरांत किसी को रोड पर लाना कहां का न्याय है। लोकतांत्रिक और न्यायिक दृष्टि से बर्खास्त कार्मिकों को न्याय मिलना ही चाहिए। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, संदीप कुमार पटवाल आदि मौजूद रहे।


शेयर करें