विदेशी करेंसी के नाम पर महिला से 1 लाख 29 हजार रुपये की ठगी

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहसपुर निवासी एक महिला को साइबर ठग ने विदेशी करेंसी का झांसा देकर उससे एक लाख 29 हजार रुपये ठग लिए। जब आरोपी ने महिला से और रुपयों की मांग की तो महिला सतर्क हो गयी। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और अब रुपये भी नहीं लौटा रहा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीना पत्नी रवि चड्ढा निवासी सहसपुर ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। इसमें मीना ने पुलिस को बताया कि मारियो पिंटू नामक एक व्यक्ति ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद आरोपी ने उसे बताया कि वह विदेश में रहता है। विदेश से भारत आकर अपनी बेटी को पढ़ाना चाहता है। बताया कि आरोपी ने उसे बताया कि वह विदेश से भारत आ चुका है। बताया कि विदेश से वह काफी विदेशी करेंसी लाया है, जिसे एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने अपने कब्जे में ले लिया है। तहरीर में मीना ने बताया कि आरोपी ने उसे बताया कि एयरपोर्ट ऑथिरीटी से विदेशी करेंसी को छुड़ाने के लिए उसे कुछ रुपये चाहिए। इस पर ठग ने मीना से पहले 18 हजार रुपये अपने दिल्ली करोलबाग स्थित बैंक एकाउंट में मंगाये। जिस पर मीना ने आरोपी के खाते में फोन पे कर पहले 18 हजार रुपये भेजे। आरोपी ने फिर मीना से रुपये मंगाये, जिस पर मीना ने 24 हजार रुपये, फिर पंचास हजार रुपये और बाद 37 हजार रुपये आरोपी के एकाउंट में फोन पे कर भेज दिए। लेकिन उसके बाद भी आरोपी मीना से फिर रुपये की मांग करने लगा। तब मीना को महसूस हुआ कि कोई उसे ठग रहा है। इसके बाद मीना ने आरोपी को फोन कर अपने रुपये लौटाने को कहा तो आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया और उसके बाद आरोपी से संपर्क टूट गया। इसके बाद मीना ने पुलिस को तहरीर दी। जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी मारियो पिंटू निवासी अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच एसआई राकेश पुंडीर को सौंपी गयी है।