विदेश में नौकरी के नाम पर चार युवकों से रुपये हड़पे

देहरादून। विदेश में नौकरी दिलाने के मामले में चार युवकों से 46 हजार रुपये हड़प लिए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शक्ति प्रसाद बिजल्वाण पुत्र स्व. तेजराम बिजल्वाण निवासी बंजारावाला ने पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार को शिकायती पत्र दिया था। पत्र में बताया कि वर्ष 2019 में शक्ति प्रसाद के परिचित सुनील पंवार पुत्र दिनेश पंवार निवासी बंजारावाला ने अपने रिश्तेदार रविंद्र कैंतुरा पुत्र उदय सिह कैंतुरा निवासी ग्राम बौर कांडीखाल चंबा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी माता मंदिर अजबपुरकलां के बारे में उन्हें बताया और रविंद्र द्वारा लोगों को विदेश में नौकरी भेजने की बात कही। रविंद्र कैंतुरा ने शक्ति को फोन कर विदेश भेजने के लिए बतौर सिक्योरिटी 46 हजार रुपये खाते में जमा करने की बात कही। रविंद्र ने एक सप्ताह में वीजा भेजने का आश्वासन दिया। इस पर शक्ति ने जुलाई 2019 में अपने रिश्तेदार शसवीर सिंह से 10 हजार, अजीत चमोली से 12 हजार, रविन्द्र मनवाल से 12 हजार और हरीश रतूड़ी से 12 हजार रुपये रविंद्र के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद वीजा तक नहीं आया। जिस पर शक्ति ने रविंद्र से रुपये वापस करने की मांग की। आरोप है कि फोन पर रविंद्र ने अभद्रता कर धमकी दी। कोतवाल ने बताया कि रविंद्र कैंतुरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version