स्मैक बेचकर विदेश जाने का था प्लान, पहुंच गया जेल


हल्द्वानी(आरएनएस)।   विदेश जाने की चाह ने एक युवक को स्मैक के धंधे में उतार दिया। स्मैक बेचकर मुनाफा कमाने के बाद युवक के विदेश जाने की चाहत पूरी हो पाती, इससे पहले ही पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी के पास से पुलिस व एसओजी टीम ने 122.26 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी पीएन मीणा ने स्मैक की बरामदगी का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि एसओजी और लालकुआं पुलिस की टीम ने सुभाष नगर बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 122.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 36.6 लाख से अधिक है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जसवंत सिंह उर्फ जस्सी लालपुर गुरुद्वारा वाली गली किच्छा, ऊधमसिंह नगर बताया है। बताया कि स्मैक वह बिलासपुर उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति से खरीद कर लाया। जिसे वह हल्द्वानी में एक व्यक्ति को भारी दामों में बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। स्मैक के धंधे में उतरने की वजह पूछने पर आरोपी ने बताया कि उसके पड़ोसी और दोस्त विदेश में नौकरी कर रहे हैं और अच्छे पैसे कमा रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह विदेश नहीं जा पा रहा। जिस कारण उसे किच्छा में ही एक व्यक्ति ने स्मैक के धंधे में उतरने की सलाह दी। एसएसपी ने पुलिस व एसओजी टीम को ढाई हजार इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा, रामचंद्र प्रजापति, संतोष बिष्ट, चंदन बिष्ट रहे।