विदेश भेजने के नाम पर युवक से 10 लाख की ठगी

रुद्रपुर(आरएनएस)। बिलासपुर के युवक से विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी हो गई। आरोप है कि रुद्रपुर के ओवरसीज के मालिक ने उसे रूस भेजने का सपना दिखाया, फिर करीब 10 लाख रुपये हड़प लिए। मामले में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तजिन्दर सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह ग्राम हयात नगर तहसील बिलासपुर जिला रामपुर ने बताया कि वह पेशे से किसान है। उनकी मुलाकात सुमित जैन नाम व्यक्ति से रुद्रपुर में सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्थित एचटी ओवरसीज नाम के ऑफिस में हुई थी। सुमित जैन ने खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताया। वह मूल रूप से लुधियाना पंजाब का रहने वाला है। सुमित ने तजिन्दर को रूस भेजने का झांसा दिया। पासपोर्ट रिन्यू कराने और वीजा दिलाने के नाम पर कुल 10 लाख 20 हजार रुपये ले लिए। इस लेनदेन को लेकर 29 दिसंबर 2024 को एक अनुबंध पत्र भी तैयार कराया गया। आरोप है कि तय समय बीत जाने के बाद न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही उसके पैसे लौटाए। जब तजिन्दर सिंह आरोपी के ऑफिस पहुंचा तो वहां नहीं मिला और उसने कई बार फोन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सुमित ने कॉल रिसीव नहीं किया। मामले में 12 मार्च को तजिन्दर ने थाने में तहरीर दी थी, वहां पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।