विदेश भेजने के नाम पर 6 लोगों से पांच लाख रुपये की ठगी

रुद्रपुर। खटीमा में छह लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी की है। पीडि़तों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 420 का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने फर्जी वीजा, टिकट, होटल की बुकिंग कराकर पांच लाख रुपये ठग लिए। पुलिस को सौंपी तहरीर में गुरप्रीत सिंह निवासी पुरानापुर ने कहा कि उसके साथी पूरन शर्मा, विचित्र सिंह, रंदीप कौर, रजविंदर सिंह ने विदेश यात्रा के लिए वीजा अप्लाई किया था। इसके लिए उन्होंने राहुल उर्फ गौरव चौधरी निवासी बागपत उत्तर प्रदेश को पांच लाख रुपये दिए थे। आरोपी ने उन्हें दिल्ली बुलाया और कहा कि तुम्हारा वीजा लग गया है। टिकट, होटल बुकिंग का टिकट देते हुए आरोपी ने उनसे पांच लाख रुपये ले लिए उन्हें एयरपोर्ट भेज दया। जब वह लोग एयरपोर्ट पहुंचे और उन्होंने अपना टिकट चेक कराया तो पता चला कि टिकट, वीजा, होटल बुकिंग सब फर्जी है। ठगे जाने का अहसास होने पर उन्होंने आरोपी गौरव को फोन किया लेकिन उसका नंबर स्विच ऑफ था। पीडि़तों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version