विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख ठगने का आरोप, दी तहरीर

काशीपुर(आरएनएस)।  उत्तर प्रदेश के गद्दी नगली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के गद्दी नगली निवासी रणजीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 1 वर्ष पूर्व वह सिंगापुर में काम करने के लिए गया था। जहां नौकरी दिलवाने के नाम पर बाजपुर के पहाड़ी कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने 1 लाख रुपये लिए थे, लेकिन पैसे लेने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिल पाई। रणजीत सिंह ने बताया कि जब उसने अपने पैसे उक्त व्यक्ति से वापस मांगे तो उसने पैसे नहीं दिए। पीड़ित ने पुलिस से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने तहरीर दी है, जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Exit mobile version