‘विच्छेदन मुक्त उत्तराखण्ड’ कैंपेन का किया फ्लैग ऑफ
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन से वैस्कुलर सोसायटी ऑफ इंडिया के ‘‘विच्छेदन मुक्त उत्तराखण्ड’’(वैस्कुलर फ्री उत्तराखण्ड) कैंपेन का फ्लैग ऑफ किया। इस कैंपेन में वरिष्ठ वैस्कुलर व एंडोवैस्कुलर सर्जन डा. प्रवीण जिंदल सहित विभिन्न राज्यों से विशेषज्ञ डॉक्टर्स उपस्थित रहे। इस अभियान का उद्देश्य धुम्रपान, तम्बाकू सेवन, मधुमेह व नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। इस अभियान के तहत टीम के सदस्य मेडिकल संस्थानों में जाकर चिकित्सकों और लोगों को जागरूक करेंगे। तम्बाकू व नशीले पदार्थों के सेवन से रक्त प्रवाह पर असर पड़ता है जिससे संवाहनी रोग होता है और अंग विच्छेदन(अंग काटने) की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके निरंतर बढ़ते प्रचलन से बहुत लोगों को हाथ या पांव कटवाने पढ़ते हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि वैस्कुलर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा उत्तराखण्ड भ्रमण कर जन-जन तक जागरूकता पहुंचाने का बेहद सराहनीय कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जागरूकता से कई लोग इस भयावह स्थिति से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि तम्बाकू व नशीले पदार्थों के सेवन को रोकना और मधुमेह के बारे में जागरूकता बेहद जरूरी है। यह एक चुनौती के रूप में हम सभी के सामने है इसके लिए ऐसे अभियान बेहद उपयोगी साबित होंगे।