
नई टिहरी(आरएनएस)। श्री गंगा भागीरथी बोट संचालन समिति ने सोमवार को पर्यटन व टाडा (टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण) विभाग की ओर से जारी विभागीय बोटों के टेंडर निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने डीएम/सीईओ टाडा नितिका खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को बोट यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में सदस्यों ने डीएम को समस्या से अवगत कराया। बताया कि टाडा की ओर से 4 विभागीय बोटों के टेंडर मांगे गए हैं। जबकि सात साल से इन बोट का संचालन बंद है, अब इनका दोबारा से संचालन करना गलत है। वर्तमान में कोटी कालोनी में 120 से अधिक बोटिंग लाइसेंस जारी किए गए हैं। इससे उनके व्यवसाय में प्रतिकूल असर पड़ेगा। कहा कि यदि जरूरी है तो उक्त चार बोट को 4 बोटिंग प्वाइंट पर रेस्क्यू बोट के रूप में किया जाए। इस पर डीएम ने बताया कि इसका टेंडर हो चुका है। टाडा की बोर्ड बैठक में इसको लेकर बातचीत करेंगे। बोट यूनियन ने टेंडर निरस्त अथवा चारों बोट को एक ही पॉइंट पर तैनात करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष लखवीर चौहान, कोषाध्यक्ष अनूप पंवार, सचिव मनीष रावत, सौरभ पंवार, प्रवीन रावत, दिनेश पंवार, लोकमान रावत, जयपाल रावत, नीरज रावत आदि मौजूद रहे।

