विहिप करेगी 101 किलो लड्डुओं का महाप्रसाद वितरित
काशीपुर। अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां विहिप कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे, वैसे ही विहिप कार्यकर्ता 101 किलो लड्डुओं का महाप्रसाद वितरित करेंगे। वहीं शाम को सभी लोग अपने-अपने घरों पर दीप जलाकर अपनी खुशी का इजहार करेंगे। विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र में विश्व शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिये उन्होंने सीओ दीपशिखा अग्रवाल तथा कोतवाल संजय पांडे से मुलाकात कर उनको कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। यशपाल ने बताया कि सुबह 7.45 से ही विश्व शंखनाद कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह चौक से होगी। उसके बाद कार्यकर्ता राम मंदिर के भूमि पूजन का बेसब्री से इंतजार करेंगे। तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। विहिप कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों को दीये वितरित कर सभी से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में दीये जलायें।