वेतन नहीं मिलने से एनएचएम कर्मचारियों में आक्रोश, काला फीता बांधकर कर रहे काम

देहरादून। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से एनएचएम कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है और काला फीता बांधकर काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के आह्वान पर 13 जिलों के संविदा कर्मचारियों ने काली फीती काम कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी, पदाधिकारी हर सिंह रावत, डा अमरिंदर जिलाध्यक्ष विनोद पैन्यूली, मनीष तोमर ने कहा कि यदि समस्याओं का हल नहीं होता तो आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

लंबित मांगें
-लंबित वेतन और अनुबंध नवीनीकरण
-आउटसोर्स की व्यवस्था को समाप्त कर जिला स्वास्थ्य समिति से नियुक्ति की जाए
-एचआर पॉलिसी बनाई जाए
-हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान
-टर्म एवं लाइफ इंश्योरेंस के लिए अप्रूव हुए बजट के अनुसार इंश्योरेंस कराया जाये
-आउटसार्स कर्मचारियों को उपनल कर्मचारियों की भांति पांच फीसदी वार्षिक वृद्धि दी जाये
-मासिक अनुबंध होने के कारण महिला कार्मिकों को मातृत्व अवकाश का लाभ नहीं मिल पा रहा है
-जिन कार्मिकों की ईपीएफ कटौती होती है उनके खातों में तत्काल ईपीएफ जमा किया जाए और रुपए 15000 से ऊपर मासिक वेतन वाले कार्मिकों के लिए भी ईपीएफ का प्रावधान किया जाए

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version