वेतन नहीं मिलने पर मिल कार्यालय पर जड़ा ताला

रुड़की(आरएनएस)। इकबालपुर शुगर मिल में कर्मचारियों ने सात महीने से वेतन नहीं मिलने पर मिल के वित्त विभाग सहित अन्य विभागों के दफ्तरों में ताले जड़ दिए। कर्मचारियों का कहना है कि वह कई वर्षों से शुगर मिल में काम कर रहे है, लेकिन पिछले सात महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। आरोप है कि मिल प्रबंधन कई बार वेतन देने का वादा कर चुका है, लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला। इससे उनके घरों में खाना, दवाई और बच्चों की फीस देने के लाले पड़ गए हैं। वहीं त्योहारों में भी दिक्कत होगी। शुक्रवार को शुगर मिल कर्मचारियों की ओर से वित्त विभाग के ऑफिस में और अन्य विभागों में ताले जड़ दिए। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलता तब तक ताले नहीं खोले जाएंगे। मिल में वित्त विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ मिल का कोई भी उच्च अधिकारी मिल में मौजूद नहीं था। गन्ना राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी का कहना है कि इकबालपुर शुगर मिल में कर्मचारियों की ओर से वेतन न मिलने पर तालाबंदी का पता लगने पर वह स्वयं मिल में आने वाले थे, लेकिन मिल महाप्रबंधक सुरेश शर्मा से फोन पर बात होने पर उन्होंने बुधवार को मिलने की बात कही। अब वह भी बुधवार को ही शुगर मिल में आएंगे। शुगर मिल की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी अवगत कराया जाएगा।