वेतन नहीं मिलने पर किया ओपीडी का कार्य बहिष्कार

सीएचसी बीरोंखाल के कर्मचारियों को नहीं मिला 2 माह से वेतन

पौड़ी। भले ही राज्य सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल को शुभम सर्वम मेडिकल प्रोजेक्ट रामनगर को मार्च माह में हस्तांतरित कर दिया हो लेकिन वहां तैनात डॉक्टरों एंव स्टाफ कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने से उन्होनें शनिवार से ओपीडी का कार्य बहिष्कार कर दिया हैं। कार्यबहिष्कार के कारण लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। नाराज कर्मचारियों ने डीएम को ज्ञापन भेज हैं। सीएचसी बीरोंखाल को पीपी मोड में संचालित कर रहें शुभम सर्वम मेडिकल प्रोजक्ट बीरोंखाल में तैनात डॉक्टर आशीष बनारे, रजनीश, संदीप उज्ज्वल, प्रिया भारती, हेमा, रमेश मेहता, बिक्रम, राहुल, सुंदर, विजय, रोहित, किशोर आदि ने बताया कि उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला हैं जिससे उनके सामने परिवार की रोजीरोटी का संकट खड़ा हो गया हैं। उन्होनें कहा कि किसी कर्मचारी को तो आधा अधूरा वेतन मिला है,जब की कई लोगों को दो माह से वेतन के लाले पड़े हुए हैं। उन्होने कहा कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलता हैं तब तक ओपीडी का कार्य बहिष्कार जारी रहेंगा। सीएचसी बीरोंखाल प्रभारी डॉ शेलेन्द्र सिहं रावत ने बताया कि शनिवार से सभी कर्मचारियों ने ओपीडी का कार्य बहिष्कार कर दिया है। उच्च अधिकारीयों को सूचना भेज दी हैं।
सीएमओ ने कहा : मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि सीएचसी बीरोंखाल को पीपीपी मोड में सरकार ने दे दिया है। वहां तैनात कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की सूचना मिल गई हैं। डारेक्टर से इस मामले में बात कर शीघ्र समस्या का हल निकाला जाएगा।
अस्पताल से बिना इलाज के लौट रहें हैं मरीज: शनिवार को सीएचसी बीरोंखाल में अपना इलाज कराने गए मरीज लोकेश सिंह, आशीष, सत्या देवी, पूनम देवी सरोजनी ने बताया कि सुबह बीरोंखाल अस्पताल गए लेकिन वहां ओपीडी का पर्चा नहीं बनने व कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर चलते उन्हें बैरंग घर लौटना पड़ा है।