वेतन की मांग को लेकर दुग्ध डेरी कर्मचारी धरने पर

नई टिहरी। आंचल दुग्ध डेरी के कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन न मिलने कर्मचारियों रोष बना है। वेतन की मांग को लेकर बीते एक सप्ताह से दुग्ध डेरी का एक कर्मचारी धरने पर है। उन्होंने शासन प्रशासन कर्मचारियों का बकाया वेतन जल्द देने की मांग की है।
नई टिहरी स्थित आंचल दुग्ध संघ में वर्तमान में 14 कर्मचारी कार्यरत हैं, लेकिन बीते चार वर्षों से वेतन न मिलने कर्मचारी परेशान हैं। वेतन निर्गत करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे दुग्ध संघ के कर्मचारी सुंदर सिंह नेगी ने बताया कि वह बीते एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। बताया आंचल दुग्ध में वर्तमान समय में कुल 14 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसमें से दस स्थाई, चार पीआरडी से तथा चार उपनल के माध्यम से कार्यरत हैं। सभी कर्मचारियों को बीते चार साल से वेतन नहीं मिल पाया है, जिससे कर्मचारी की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है। उन्होंने कहा कर्मचारियों ने पूर्व अपने घरों का खर्च चलाने के लिये बैंकों से लोन लिया है, लेकिन लोन न चुकाने के कारण कर्मचारियों को अब बैंकों से नोटिस आ रहे हैं। कहा कि फिलहाल वह ही वेतन की मांग को लेकर धरने पर है, जबकि डेरी के अन्य कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, जल्द मांग पर सुनवाई की नहीं होती है, तो अन्य कर्मचारी भी आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। मांग करने वालों में सर्वजीत सिंह, गिरीश शर्मा, प्रताप राणा, पप्पूलाल, लक्ष्मीदेवी, उज्जवल, राकेश, किशन, रतन पुंडीर, नारायण बुटोला आदि शामिल है।


Exit mobile version