वीरभट्टी डबल लेन पुल के सुचारू होने में अभी दो माह का इंतजार

नैनीताल। कुमाऊं की लाइफ लाइन यानि ज्योलीकोट कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के वीरभट्टी क्षेत्र में सितंबर 2017 में ध्वस्त हुए शताब्दी वर्ष पुराने पुल के विकल्प के रूप में निर्माणाधीन डबल लेन पुल के सुचारू होने में अभी दो माह का और इंतजार है। जिसके बाद यहां यातायात सुचारू हो सकेगा। वर्तमान में अस्थाई वैली ब्रिज के माध्यम से वाहनों का आवगमन किया जा रहा है। बता दें कि सितंबर 2017 में गैस वाहन के इस मार्ग के गुजरने के दौरा पुल पर एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे लगभग 103 वर्ष पुराना वीरभट्टी का पुल भी आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया। इसे दुरुस्थ करने के दौरान यह ठीक तो नहीं हुआ अलबत्ता पूरा ही खत्म हो गया। मार्ग के पूरी तरह बंद होने के बाद वैली ब्रिज बनाया गया। तकनीकी खामियों के चलते इसके तिरछा होने पर विभाग कि किरकिरी हुई थी।