वीरभद्र के निधन पर हिमाचल में तीन दिन का शोक

शिमला, 08 जुलाई (आरएनएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर तीन दिन के शोक की घोषणा की, जो राज्य में छह बार मुख्यमंत्री रहे। सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह का आठ जुलाई को तड़के यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीएमसीएच) में निधन हो गया, जो कोविड की जटिलताओं के साथ तीन महीने की लंबी लड़ाई लड़ रहे थे ।
इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे। आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर बोर्ड, निगम और स्वायत्त संस्थानों सहित सभी राज्य सरकार के कार्यालय गुरुवार को बंद रहेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version