वीडीओ भर्ती की जांच ना हुई तो उपचुनाव का बहिष्कार

 देहरादून। अगर वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती की जांच नहीं होती तो बेरोजगार सीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा 13 जिलों से बेरोजगार चंपावत जाकर वहां उप चुनाव का बहिष्कार करेंगे। मंगलवार को गांधी पार्क में उत्तराखंड बेरोजगार संघ और देवभूमि बेरोजगार मंच की बैठक में ये फैसला लिया गया।
बेरोजगारों ने आरोप लगाया कि इस भर्ती में धांधली होने के बावजूद ना आयोग और न ही सरकार संज्ञान ले रही है। जबकि आयोग अध्यक्ष भी इसमें गड़बड़ी की बात मान चुके हैं। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा की आयोग और सरकार जांच से क्यों भाग रहे है, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की दिनांक तो जारी कर दी परन्तु अभी तक ना तो ओएमआर सार्वजनिक की और ना ही जांच शुरू की। बॉबी पंवार ने कहा कि बुधवार को मजिस्ट्रेट और आयोग के अध्यक्ष एस राजू के समक्ष संदिग्ध लोगों की लिस्ट रखी जाएगी। इसके साथ ही अगर जांच शुरू नहीं होती है तो प्रदेश के 13 जिलों में एक साथ मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और बेरोजगार की 13 जिलों से 13 बसे चंपावत कूच करेंगी। जहां भाजपा के खिलाफ प्रचार किया जाएगा। बैठक में मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल, देवेन्द्र, दीपक, मोहित, विनोद, अमित आदि लोग उपस्थित थे।