वायुसेना भर्ती को लेकर युवाओं को दी जानकारी
पौड़ी(आरएनएस)। वायुसेना चयन केंद्र रेसकोर्स दिल्ली और एयरफोर्स चंडीगढ़ ने बुधवार को छात्रों को मेडिकल असिस्टेंट कैडर भर्ती की जानकारी दी। बताया कि 3 से 12 जुलाई तक एयरफोर्स स्टेशन चंडीगढ़ में होने वाली मेडिकल असिस्टेंट कैडर की भर्ती को लेकर विभिन्न स्कूलों में जानकारी दी गई। सार्जेंट दीपक केशरी के नेतृत्व में बुधवार को पौड़ी जिले के राजकीय इंटर कालेज कंडारा, राजकीय इंटर कालेज पौड़ी और राजकीय बालिका इंटर कालेज पौड़ी में छात्र-छात्राओं को वायु सेना भर्ती को लेकर जानकारी दी गई। इस दौरान अग्निवीर कैडर भर्ती, ऑफिसर कैडर भर्ती की आवश्यक प्रक्रियाओं जिसमें शैक्षिक योग्याताएं, शारीरिक नापतोल , मेडिकल और परीक्षाओं के चरणों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। सार्जेंट दीपक केशरी ने बताया कि परमानेंट कैडर की इस भर्ती में मेडिकल असिस्टेंट पद के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ अंग्रेजी और बीएससी फार्मेसी वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। बताया कि इस भर्ती में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। इस मौके पर संजय कुंडु, दुष्यंत आदि कार्मिक मौजूद रहे।