
चम्पावत(आरएनएस)। मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन स्वामी व चालकों ने नशेड़ी किस्म के युवकों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने सीओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को मां पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के टैक्सी स्वामियों व चालकों ने सीओ शिवराज सिंह राणा को ज्ञापन दिया। यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में चालकों ने कहा कि पीलीभीत चुंगी में आए दिन स्मैक के नशे में धुत युवक टैक्सियों और प्राइवेट वाहनों को जबरन रोक कर अवैध वसूली कर रहे हैं। विरोध करने पर नशेड़ी युवक झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने अराजकता करने वाले नशेड़ी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दीपक जोशी, बंटी, हरीश, मोहित, जीतू, मुकेश, निखिल गुप्ता, रामबाबू, राकेश आदि शामिल रहे। सीओ शिवराज सिंह राणा ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।