वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

रुड़की। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एसपी देहात कार्यालय में ज्ञापन देकर वसीम रिजवी पर कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि वह देश का माहौल खराब करना चाहता है। जमीयत उलेमा ए उत्तराखंड के बैनर तले मुस्लिम धर्म गुरुओं ने एसपी देहात कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि 12 नवंबर को हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी द्वारा मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की गई। जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिजवी देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। इसलिए आए दिन इस प्रकार की टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आरोप लगाया कि रिजवी द्वारा की गई टिप्पणी की वीडियो जानबूझकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई। जिसके कारण देश का माहौल खराब हो सके। ज्ञापन में वसीम रिजवी तथा अन्य सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
वहीं, महानगर कांग्रेस के सचिव मोहम्मद मुबबशिर ने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर देकर वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मौलाना आरिफ,मास्टर एहसान, मौलाना अरशद,डॉक्टर फैसल, मोहम्मद फैजान, मौलाना शमशाद,कारी इरफान, नईम सिद्धकी, मौलाना नसीम, शहीद अहमद, मोहम्मद अहसान, रिजवान कौसर, राव फुरकान, फिरोज, कारी समी अहमद आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version