वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

पौड़ी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विकास मार्ग के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने नाटक, शारीरिक प्रदर्शन, हिमांचली, राजस्थानी, गढ़वाली, नंदाराजजात, पंजाबी लोकगीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।  रविवार को प्रेक्षागृह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विकास मार्ग पौड़ी के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव की शुरूआत वंदना व स्वागत गीत से हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नाटक, शारीरिक प्रदर्शन, हिमांचली, राजस्थानी, नंदाराजजात, पंजाबी गीतो पर शानदार अभिनय किया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि विद्या भारती के से संबंद्ध स्कूलों में बेहतर पठन-पाठन के साथ अनुशासन, शिष्टाचार की शिक्षा दी जाती है। कहा कि भारतीय संस्कृति एवं जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा का स्वरूप प्रदान करने वाली विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंद्ध इन स्कूलों के छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में अपना परचम लहरा रहे है और इन स्कूलों से पढ़ाई कर निकले छात्र-छात्राएं देश के कई सर्वोच्च पदों पर सेवाएं दे रहे है।
विशिष्ठ अतिथि राजकुमार पोरी ने विद्यालय प्रबंधन को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश नौड़ियाल, मुख्य वक्ता भगवती प्रसाद चमोला, कार्यक्रम संरक्षक गबर सिंह नेगी, कार्यक्रम अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल, प्रबंधक दिनेश खर्कवाल, अध्यक्ष संगीता रावत, कोषाध्यक्ष मातंग मलासी आदि शामिल थे।