वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान में जिला बार एसोसिएशन ने किया सम्मान समारोह आयोजित

अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा में बुधवार को विधि व्यवसाय में 50 वर्ष पूरे कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोविन्द लाल वर्मा, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह परिहार, अधिवक्ता कौशल चन्द्र तिवारी और अधिवक्ता विजयलक्ष्मी रौतेला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चन्द्र सिंह परिहार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं के स्वागत के साथ हुआ। उन्हें फूल मालाएं पहनाकर, अंगवस्त्र, सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि विधि व्यवसाय में आधी सदी का सफर पूरा करना गौरव की बात है। ऐसे अधिवक्ताओं का अनुभव और ज्ञान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर दो नए न्यायिक अधिकारियों, सिविल जज जूनियर डिवीजन उदिशा सिंह और न्यायिक मजिस्ट्रेट नवल सिंह बिष्ट का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में परिवार न्यायाधीश नीना अग्रवाल, सिविल जज सीनियर डिवीजन रविन्द्र देव मिश्र और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा सहित अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गोविन्द लाल वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता सामाजिक बदलाव के वाहक होते हैं। समाज के दबे, कुचले और पीड़ित लोगों के साथ खड़ा रहना उनका दायित्व है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता केवल विधिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह परिहार, कौशल चन्द्र तिवारी, चामू सिंह गस्याल, पी.सी. तिवारी, जगत रौतेला, महेश चन्द्रा, भानु प्रकाश तिलारा और भावना जोशी ने भी अपने विचार साझा किए। अध्यक्ष महेश चन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि यह सम्मान समारोह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि उन सभी अधिवक्ताओं के योगदान का सम्मान है, जिन्होंने विधिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में अमूल्य सेवाएं दी हैं। कार्यक्रम में विनोद पंत, हरीश धपोला, शेखर लखचौरा, कविन्द्र पंत, विवेक तिवारी, कुन्दन भण्डारी, विनोद लोहनी, अक्षय जोशी, हरेन्द्र प्रताप सिंह नेगी, रोहित कार्की, सुनील तिवारी, चन्दन बगडवाल, रोहित बिष्ट, नीतू कपकोटी, सुनीता पाण्डे आदि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीप चन्द्र जोशी और रमाशंकर नैलवाल ने संयुक्त रूप से किया।