आपदा प्रभावितों के लिए विभिन्न संगठनों ने बढ़ाया मदद का हाथ

[smartslider3 slider="2"]

पिथौरागढ़। मुनस्यारी के आपदा प्रभावितों के लिए विभिन्न संगठनों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। संगठन के लोगों ने प्रभावित गांव पहुंचकर लोगों को सहयोग राशि दी। कहा आपदा की मार सह रहे लोगों की भविष्य में भी हसरंभव मदद की जाएगी। गुरुवार को मल्ला जोहार विकास समिति, मुनस्यारी विकास समिति सहित विभिन्न संगठन के लोग आपदा प्रभावित गांव धापा, दुम्मर, राथीं, बलौटा गांव पहुंचे और प्रभावितों का हाल जाना। इस दौरान मल्ला जोहार विकास समिति ने आपदा प्रभावितों को 4लाख 25हजार सहयोग राशि बांटी। मुनस्यारी विकास समिति ने धापा के 51परिवारों को 2लाख 10हजार, राथीं के 22परिवारों को 6लाख 40हजार, बलौटा और दुम्मर के18 परिवारों को 36हजार की सहयोग राशि बांटी। समिति के सदस्यों ने कहा भविष्य में भी प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाएगी। इस मौके पर जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया, राम सिंह, केदार मर्तोलिया, शंकर धर्मसक्तू, जगत सिंह, लोक बहादुर सहित कई लोग शामिल रहे।


शेयर करें