वर्दी का नहीं रखा मान! महिला थाना प्रभारी ने स्टेशन के अंदर बनाया रोमांटिक रील, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

रीवा (आरएनएस)।   मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला थाना प्रभारी द्वारा थाने के अंदर फिल्मी गाने पर रील बनाना महंगा पड़ गया है। सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का एक रोमांटिक गाने पर बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए रीवा रेंज के उप महानिरीक्षक (ष्ठढ्ढत्र) राजेश सिंह ने पूरे संभाग के पुलिसकर्मियों के लिए सख्त आदेश जारी करते हुए विभागीय गरिमा के खिलाफ रील बनाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यह मामला शनिवार को तब सामने आया, जब सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में वह थाने के अंदर कुर्सी पर बैठी हुई, 1999 में आई फिल्म ‘आरजूÓ के गाने ‘अब तेरे दिल में हम आ गएज्Ó पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं। वर्दी में न होकर सिविल ड्रेस में बनाई गई इस रील के सामने आते ही पुलिस विभाग की कार्यशैली और अनुशासन पर सवाल उठने लगे।
वीडियो वायरल होने के बाद डीआईजी राजेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने सोमवार को एक कड़ा आदेश जारी करते हुए कहा कि पुलिस एक अनुशासित विभाग है और इस तरह की गतिविधियां अनुशासनहीनता के दायरे में आती हैं। उन्होंने अपने आदेश में स्पष्ट लिखा, वर्दी या सिविल ड्रेस में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने से विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और जनता के बीच पुलिस की छवि खराब होती है।
डीआईजी ने अपने आदेश में सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में यदि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा इस तरह की कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली जाती है, तो इसे पद की गरिमा के प्रतिकूल मानते हुए संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version