
अल्मोड़ा। उत्तराखंड वाणिज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर शाखा अल्मोड़ा के कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और कार्यालय परिसर में विरोध जताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवन चंद्र बिनवाल और महामंत्री पपीद्र सिंह ने बताया कि कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों के संशोधित ढांचे को स्वीकृति देना, पदोन्नति नियमों में बदलाव करना, कनिष्ठ सहायकों के रिक्त पचास प्रतिशत पदों पर भर्ती करना और कर्मचारियों के लॉगइन में कार्य का समुचित आवंटन सुनिश्चित करना शामिल है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को आगे और उग्र रूप दिया जाएगा। इस दौरान कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में अध्यक्ष भुवन चंद्र बिनवाल, महामंत्री पपीद्र सिंह, पंकज कुमार, मीनू खोलिया, वीरेंद्र कुमार, त्रिलोचन आर्य, मोनिका भाकुनी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।