20/05/2024
वनभूलपुरा में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
हल्द्वानी(आरएनएस)। वनभूलपुरा क्षेत्र में रविवार रात एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे एसटीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। छोटी रोड इंद्रानगर निवासी 35 वर्षीय विनोद कश्यप पुत्र हेमराज रविवार रात खाना खाने से पहले घर के बाहर घूमने निकला था। पुलिस के मुताबिक कुछ देर बाद ही परिजनों को स्थानीय लोगों से सूचना मिली की छोटी रोड के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर विनोद ट्रेन की टक्कर लगने से घायल हो गया है। परिजन आनन-फानन उसे एसटीएच ले गए, जहां करीब आधे घंटे बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। विनोद के परिवार में उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं।