वन विभाग की मनमानी के खिलाफ तहसील में किया प्रदर्शन

कोटद्वार। पार्षद सौरव नौडियाल पर वन विभाग की ओर से मारपीट के आरोप लगाये जाने से स्थानीय लोगों में रोष है। इस बात से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को पार्षद मनीष भट्ट के नेतृत्व में तहसील में प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री और वन मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की ओर से पार्षद सौरव नौडियाल द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से मारपीट व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने की खबर चलाई गई है, जो पूरी तरह से फर्जी है। पार्षद हमेशा से ही अवैध खनन का विरोध करते आए हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के वर्तमान रेंजर और डिप्टी रेंजर पर पहले सही ही सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने के मामले दर्ज हैं। उन्होंने पार्षद सौरव नौडियाल पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, इसलिए इन कर्मचारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में गौरव जोशी, मोहित कंडवाल, मनीष आर्य, विजयपाल मेहरा, आशीष रौतेला, नवीन रावत, मनोहर सिंह और अजीत कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!