वन विभाग के गश्ती दल की फायर से गुलदार ढेर
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर से करीब 11 किमी. दूर ढिकवाल गांव के समीप तरोली गांव की सीमा में वन विभाग के गश्ती दल के फायर से गुलदार ढेर हो गया। बताया जा रहा है कि गश्ती दल पर गुलदार ने हमला कर दिया था, बचाव में दल द्वारा किए गए फायर की चपेट में गुलदार आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार को गुलदार को पोस्टमार्टम किया गया है। ढिकवाल गांव में गत 26 अगस्त को एक चार वर्षीय बच्ची को गुलदार ने मार डाला था। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। ग्रामीणों की मांग पर गांव में वन विभाग की टीम, ड्रेन, सीसीटीवी कैमरे, ट्रैंकुलाइज टीम के साथ ही दो पिंजरे लगाकर गुलदार को मारने के लिए शिकारी दल भी तैनात कर दिया गया था। इतने दिनों से गुलदार वन विभाग की टीम के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को रात के समय गुलदार ने धरि गांव के समीप दो युवकों पर झपटा मारने की कोशिश की। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। जिस पर टीम ने अपनी गश्त बढ़ाई। इसी दौरान गश्त करती हुई टीम पर गुलदार ने झपटा मार दिया। बचाव में गश्ती दल ने फायर किया। जिसकी चपेट में गुलदार आ गया और उसकी मौत हो गई।