वन निगम कर्मचारियों का डीए चार प्रतिशत बढ़ा

देहरादून(आरएनएस)।  वन विकास निगम में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता यानी डीए चार प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। अब कर्मचारियों को 42 की जगह 46 प्रतिशत डीए मिलेगा। एमडी डा. एसपी सुबुद्धि ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। एमडी सुबुद्धि की ओर से किए गए इस आदेश से करीब डेढ़ हजार कर्मचारियों व पिछले एक साल में रिटायर हुए कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। आदेश के अनुसार एक जुलाई 2023 से मूल वेतन के साथ ये 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वन विकास निगम में पिछले छह माह में ही 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के एमडी ने आदेश किए हैं। जिसमें से आठ प्रतिशत भत्ता काफी समय से रुका हुआ था। एसे में एमडी ने सरकार की घोषणा के तुरंत बाद ही चार प्रतिशत भत्ता और बढ़ाने के भी आदेश कर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।

शेयर करें..