वन मंत्री राकेश पठानिया ने किया कांग्रेस पर पलटवार, घूमने नहीं काम से गए हैं मुख्यमंत्री

धर्मशाला(तपोवन)। शीतकालीन सत्र में विपक्ष के आरोपों पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने पलटवार किया है।  राकेश पठानिया ने कहा के कांग्रेसी लगातार झूठ बोल रही है। अपनी ही सरकार में उत्पन्न विसंगतियों को लेकर अब भाजपा सरकार में शोर मचा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने नियम 67 का मजाक बनाकर रख दिया है।
 नियम 67 बेहद जरूरी परिस्थितियों में चर्चा के लिए इस्तेमाल किया जाता है जबकि कांग्रेस आए दिन नियम 67 के तहत प्रस्ताव दे रही है और फिर विधानसभा स्पीकर की रूलिंग से पहले विपक्ष वॉक आउट कर जाता है, जोकि इनकी गंभीरता दर्शाता है।
 पठानिया ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल में लगातार बड़ी-बड़ी बातें व घोषणाएं कर रही है।
 लेकिन जिन राज्यों में सरकार में होने के बावजूद ना तो ओपीएस दिया गया है ना आउटसोर्स  को लेकर कोई कदम उठाया गया है। यह सारी बातें विपक्ष जनता को गुमराह करने के लिए कर रहा है। राकेश पठानिया ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस एक सम्मान पूर्वक विपक्ष की भूमिका में भी नहीं है।
 वहीं मुख्यमंत्री के सदन में ना आने को लेकर कांग्रेस के हंगामे को उन्होंने गलत ठहराया व कहा कि मुख्यमंत्री कहीं घूमने नहीं गए हैं, वे  काम से गए हैं। मुख्यमंत्री चीफ मिनिस्टर्स काउंसिल की बैठक में भाग लेने गए हैं। विपक्ष के इस तरह बिना बात के शोर मचाने से जाहिर है कि सत्ता को लेकर उनमें कितनी बौखलाहट है। आज कांग्रेस ओपीएस, आउटसोर्स, करुणामूलक पुलिस आरक्षियों के वेतन विसंगति को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगा रही है जबकि ये सारी विसंगतियां कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उत्पन्न हुई है। भाजपा सरकार ने कमेटियों का गठन कर लिया है। भाजपा सरकार गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है और जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा।
error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version