वन कर्मियों से मारपीट करने पर तीन पर केस दर्ज

नैनीताल। नैना वन रेंज में वन विभाग की ओर से जब्त किए गए वाहन को जबरन छुड़ाने का प्रयास व कर्मचारियों से मारपीट के मामले में रेंजर की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रेंजर ममता चंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते वर्ष अप्रैल में वन विभाग की टीम ने वन्य जीव मांस के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त एक कार को भी जब्त किया। मामले में पकड़े गए तीन आरोपी जमानत पर रिहा हैं। शुक्रवार शाम इन तीनों लोगों ने वन रेंज स्थित वन विश्राम भवन पहुंचकर वाहन छोड़ने को अनावश्यक दबाव बनाया जाने लगा। जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो तीनों वन दरोगा से मारपीट करने लगे। जब कर्मचारियों ने तीनों को पकड़ने की कोशिश की तो वह फरार हो गए। मामले में कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बगड़ मल्ला निवासी राहुल, जगदीश जोशी और जून स्टेट भीमताल निवासी प्रमोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।