वन कर्मियों ने निकाला घुरड़ के मुंह में फंसा डब्बा

रुद्रप्रयाग। अलकनंदा और मंदाकिनी संगम किनारे पानी पीने आए एक घुरड़ के मुंह में अचानक वहां रखा कोई डब्बा फंस गया, जिससे करीब दो घंटे घुरड़ अपनी जान बचाने के लिए मशक्कत करता रहा। काफी देर बाद दूसरी ओर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी लगी। स्थानीय लोगों ने शीघ्र वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद दो वन कर्मी मौके पर पहुंचे। किसी तरह मुसीबत में पड़े घुरड़ के पास पहुंचे और उसके मुंह में फंसा डब्बा हटाया और घुरड़ को जंगल के लिए आजाद कर दिया। बता दें कि नगर के जवाड़ी बाईपास, संगम और गुलाबराय के पास कई बार घुरड़ झुंड के रूप में नदी किनारे पानी पीने आते देखे जाते रहे हैं। गर्मियों में यह दृश्य ज्यादा दिखाई देते हैं।

शेयर करें..