16 से 26 जुलाई के मध्य होगी वन दरोगा के पद हेतु परीक्षा
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा वन दरोगा के पद पर भर्ती किए जाने को लेकर संतोष बडोनी सचिव उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों के नाम पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि वन दरोगा की परीक्षा 16 जुलाई से 26 जुलाई के बीच ऑनलाइन माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है और जल्द अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। सचिव द्वारा जारी पत्र में लिखा है-
अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पदनाम वन दरोगा पद कोड- 679 / 724 / 22 / 2019 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 16 जुलाई, 2021 से दिनांक 26 जुलाई, 2021 के मध्य ऑनलाइन माध्यम (CBT) से किया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में आयोग द्वारा ऑनलाइन परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों का चिन्हिकरण व परीक्षा हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण किये जाने के उपरांत यथाशीघ्र अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग वेबसाइट पर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जायेगा।