
देहरादून (आरएनएस)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर नया कार्यक्रम घोषित किया है। आयोग ने वन दरोगा भर्ती की शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा की तारीखों में मामूली बदलाव करते हुए नई तिथियों की घोषणा की है, जबकि समूह ग के विभिन्न पदों के लिए अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया दिसंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू की जाएगी।
आयोग के अनुसार, वन दरोगा भर्ती के लिए पहले 24, 25 और 26 नवंबर को शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 20, 21 और 22 नवंबर को आयोजित होगी। आयोग ने यह निर्णय अभ्यर्थियों के अनुरोध पर लिया है, क्योंकि इन्हीं तिथियों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा वन विभाग के सहायक संरक्षक वन (एसीएफ) पदों की परीक्षा भी प्रस्तावित थी।
वन दरोगा भर्ती के लिए आयोग ने 31 जनवरी 2025 को विज्ञप्ति जारी की थी। इसके तहत 22 जून 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम 25 अगस्त 2025 को मेरिट के आधार पर घोषित किया गया। अब चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा।
आयोग के अध्यक्ष जी. एस. मार्तोलिया ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए परीक्षाओं में टकराव से बचने के लिए यह परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग सभी आगामी परीक्षाओं को तय समय पर संपन्न कराने के प्रयास में जुटा है, ताकि अभ्यर्थियों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े।
इस बीच आयोग ने समूह ग के अंतर्गत डेटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक, सह स्वागतकर्ता, कनिष्ठ सहायक, स्वागती मेट, कार्य पर्यवेक्षक और आवास निरीक्षक जैसे पदों की भर्ती प्रक्रिया को भी अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। इन पदों के लिए 4 अक्टूबर 2024 को विज्ञप्ति जारी हुई थी। इसके बाद 19 जनवरी 2025 को लिखित परीक्षा और 18 अगस्त से 5 सितंबर 2025 के बीच टंकण परीक्षा आयोजित कराई गई।
अब इन पदों की मेरिट सूची जल्द जारी की जाएगी, जिसके बाद एक दिसंबर से अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि कुछ भर्तियों पर न्यायालय में विचाराधीन मामलों के कारण प्रक्रिया में देरी हो रही है, फिर भी परीक्षाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का प्रयास जारी है।





