वैक्सीन के डर से पत्नी का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ गया युवक, घंटों चला ड्रामा

भोपाल (आरएनएस)। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहरों के लेकर गांवों तक टीकाकरण किया जा रहा है। लोगों में तेजी से जागरूकता आ रही है। पिछले दिनों ही जिले में लक्ष्य की तुलना में डेढ़ गुना से ज्यादा टीकाकरण किया गया, लेकिन अभी भी पहले वैक्सीन को लेकर जो अफवाहें फैलाई गई थी, उनका असर देखनें को मिल रहा है। ऐसा ही मामला राजगढ़ जिले के पाटन कला गांव का है। यहां एक युवक वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। युवक तब तक नहीं उतरा जब तक वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीने खत्म नहीं हो गई। गांव में रहने वाले कंवरलाल को टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार कंवरलाल की पत्नी को गांव वालों ने वैक्सीन लगवाने के लिए राजी कर लिया और वैक्सीनेशन सेंटर तक लेकर पहुंचे। इस बात की जानकारी जैसे ही कंवरलाल को मिली वह पत्नी का आधार कार्ड लेकर भाग गया और एक पेड़ पर चढ़ गया। यहां वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कंवरलाल के मन में डर बैठा है कि टीका लगने से बुखार आता है और बाद में परेशानी होती है। यही कारण रहा कि ना तो उसने पत्नी को वैक्सीन लगने दी ना ही खुद लगवाई। वहीं पाटन कला गांव मे वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे है। बीएमओ डॉक्टर राजीव हरिऔध ने बताया कि जो व्यक्ति वैक्सीन नहीं लगवा रहा है और डरकर भाग रहा है उसकी जानकारी उन्हें मिली है। हमारी टीम उसके घर समझाने जाएगी और उसे टीके के प्रति जागरूक करेगी वो भी वैक्सीन लगवाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version