वैक्सीनेशन में तेजी की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बागेश्वर। बागेश्वर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक नागरिक को कोविड वैक्सीनेशन कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने वैक्सीनेशन में देरी के लिए भाजपा की केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि भाजपा के अकुशल नेतृत्व की लापरवाही के चलते ही देश में कोरोना की स्थिति काबू से बाहर हुई है। जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से राष्टपति को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार की अकुशल व कुप्रबंधन के चलते ही वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार ही अब तक वैक्सीनेशन में सफलता नहीं मिल पाई है। सरकार ने डिजीटल एप के माध्यम से 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों के लिए प्रक्रिया को जटिल बना दिया है तथा इसे उलझा दिया है। कहा कि कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी। कहा कि जनता वैक्सीनेशन में अपेक्षित सफलता न पाए जाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की मानती है तथा इस मामले में अवश्य सवाल पूछेगी। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण, बहादुर बिष्ट, महेश पंत, अर्जुन देव, इंदिरा जोशी, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।