वैक्सीनेशन डयूटी से गायब मिले चार शिक्षक

रुडक़ी।  वैक्सिनेशन वेरिफायर के रूप में कार्य कर रहे चार शिक्षक डयूटी से गायब मिले। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर उप शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक रखी है। विभिन्न विभागों के साथ शिक्षा विभाग को भी इसमें शामिल किया गया है। शिक्षकों को वैक्सिनेशन वेरिफायर का काम दिया गया है। गुरुवार को ही सिविल अस्पताल पहुंचे डीएम विनय शंकर पांडेय ने रुडक़ी में वैक्सीनेशन की प्रगति पर असंतोष जताया था। शुक्रवार को वैक्सिनेशन वैरिफायर के रूप में जिन शिक्षकों की डयूटी लगाई गई थी। उसमें से चार डयूटी से नदारद मिले। जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह को की। इसके बाद उप शिक्षाधिकारी सुबोध मलिक ने शिक्षकों का जवाब तलब किया है। उनका जवाब संतोषजनक न होने पर एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी करने को कहा है।


error: Share this page as it is...!!!!