Site icon RNS INDIA NEWS

बाहरा विश्वविद्यालय में टीकाकरण अभियान चलाया

– कुल 150 लोगों को वैक्सीन लगाई

सोलन। कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोलन के वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में शनिवार को टीकाकरण अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहरा विश्वविद्यालय परिसर में यहां के कर्मचारी, अधिकारियों व आसपास के लोगों का टीकाकरण किया गया। यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी गौरव बाली ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 150 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारी अधिकारी विश्वविद्यालय के छात्र व आसपास के लोग शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के चेयरमैन गुरविंदर बहारा के दिशा निर्देशों पर बाहरा विश्वविद्यालय हर समय सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहता है। ऐसे में आगामी समय में भी आसपास के लोगों के लिए यहां पर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर फिर से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा ताकि आसपास के लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ सुपरवाइजर जयंत कुमार, बाहरा विश्वविद्यालय की रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर निवेदिता चंदेल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


Exit mobile version