
ऋषिकेश। हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर साइकिल सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जख्मी हालत में आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रायवाला पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह चकजोगीवाला माफी निवासी नरेश प्रसाद (37) पुत्र जगदीश सेमवाल साइकिल से लालतप्पड़ स्थित निजी कंपनी में काम के लिए जा रहे थे। इसबीच उसे हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने जख्मी हालत में 108 एंबुलेंस से नरेश को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। उपनिरीक्षक सोनिया ताकिया ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। परिजन भी अस्पताल पहुंचे थे। फिलहाल उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। तहरीर मिलते ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।