वाहन चोरी में कबाड़ी और उसके दो साथी गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कबाड़ी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन बाइक और स्पेयर पार्ट्स बरामद किए हैं। चौथे साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। रुड़की क्षेत्र में लंबे समय से दुपहिया वाहनों की चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। 13 अप्रैल को हुसैन अली की बाइक चोरी हो गई थी। बताया था कि वह बूढ़ाहेड़ी मरगूबपुर थाना पथरी का रहने वाला है। 13 सितंबर को सिविल अस्पताल गया था। जहां से बाइक चोरी हो गई थी। 4 नवंबर को चंद्रशेखर निवासी शक्ति विहार कॉलोनी की कोठी नंबर 8 सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास से बाइक चोरी हो गई थी। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि अनुज पंडित पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी गली नंबर.1 संजय गांधी कॉलोनी मकतुलपुरी, खालिद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी पाडली गुर्ज्जर और कबाड़ी मुकीम पुत्र हनीफ निवासी पाडली गुर्ज्जर को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से यमुनानगर और रुड़की से चोरी की गई तीन बाइक बरामद की है। जबकि नौ बैटरी और दुपहिया वाहनों के काफी सारे स्पेयर पार्ट बरामद किए हैं। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी, उपनिरीक्षक संदीप चौहान, अनिल बिष्ट, विक्रम बिष्ट, नवीन कुमार, कांस्टेबल इसरार, विनोद बर्तवाल, सुमन, रणवीर और बलवीर शामिल रहे।