
बागेश्वर(आरएनएस)। कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की रात एक वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बहार निकाला और पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुखयालय भेजा। रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय कविंद्र सिंह पुतलिया पुत्र भवान सिंह निवासी मल्ला देश शनिवार को वाहन संख्या यूके-02-ए- 0272 से जा रहे थे। घर पहुंचने से पहले अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई। हादसे के वक्त वाहन में और कोई नहीं था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को खाई से बाहर निकालकर पंचनामा भर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। रविवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जहां वाहन गिरा वहां सड़क टूटी थी। यही हादसे का मुख्य कारण है। मामले की जांच की मांग की है। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं।