उत्तरकाशी में फिर आया भूकंप का झटका

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह नौ बजकर 28 मिनट 35 सेकेंड पर भूकंप का एक ओर झटका आया। बीते सात दिनों में उत्तरकाशी में आया ये आठवां झटका है। शुक्रवार सुबह आया भूकंप का झटका 2.7 मेग्नीट्यूड का था। इसकी गहराई जमीन से पांच किलोमीटर नीचे और उत्तरकाशी से नार्थ ईस्ट दस किलेामीटर दूर रही। हालांकि इस भूकंप को अधिकांश जगह पर महसूस नहीं किया गया। मगर इसे सेस्मोग्राफ में दर्ज कर लिया गया। उत्तरकाशी में इससे पहले गुरुवार 30 जनवरी की शाम सात बजकर 31 मिनट 35 सेकेंड पर भी 2.7 तीव्रता का भूकंप का झटका आया था। इससे पहले 29 जनवरी को 2.7 तीव्रता, 25 जनवरी को 2.4 तीव्रता का भूकंप आया। एक झटका रिक्टर स्केल पर दर्ज नहीं हुआ। 24 को 3.5 तीव्रता और 2.7 तीव्रता का भूकंप आया। इस दिन का तीसरा झटका भी रिक्टर स्केल पर दर्ज नहीं हुआ। वाडिया हिमालयन भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ.नरेश कुमार ने बताया कि, सेंट्रल सिस्मिक जोन क्षेत्र में होने की वजह से क्षेत्र में भूकंप कम अंतराल पर आते रहते हैं। हालांकि इस साल चार मेग्नीट्यूड तीव्रता से अधिक का भूकंप उत्तराखंड में इस साल कहीं नहीं आया है।


error: Share this page as it is...!!!!