उत्तरकाशी में डिग्री कॉलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का फूंका पुतला

उत्तरकाशी। रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के बीएड संकाय के छात्रों ने संस्थान की मान्यता और छात्रवृत्ति को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। इस मांग को लेकर महाविद्यालय के बीएड छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। रविवार को महाविद्यालय गेट परिसर में एकत्रित छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंकते हुए लंबे समय से अटकी छात्रवृत्ति देने की मांग उठाई। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष यशवर्द्धन कोहली के नेतृत्व में छात्रों जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया तथा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कहा कि वर्ष 2020 से महाविद्यालय उत्तरकाशी के बीएड संकाय को मान्यता का प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है। जिस कारण छात्रवृत्ति रूकी हुई है। ऐसे में छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय प्रशासन और समाज कल्याण विभाग में कई बार चक्कर काटने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। छात्रों ने मांग पूरी न होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया। पुतला फूंकने वाले छात्रों में यशवर्द्धन कोहली, सुरेश राणा आदि थे।