उत्तरकाशी में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला

रुद्रप्रयाग। उत्तरकाशी में प्रदेश संगठन के आह्वान पर कांग्रेसियों ने अंकिता हत्याकांड में वीआईपी कनेक्शन को लेकर राज्य सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार पर अंकिता हत्याकांड मामले में गुमराह करने का आरोप लगाया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष राणा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर के हनुमान चौक पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी बचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका। कहा कि अंकिता की हत्या के दो माह से अधिक समय बीतने पर भी इसमें संलिप्त वीआईपी का नाम उजागर नहीं हो पाया। साफ है कि सरकार इस मामले में वीआईपी को बचाना चाहती है। कहा कि आज सरकार का नकली चेहरा सबके सामने आ चुका है। पुतला फूंकने वालों में जिलाध्यक्ष मनीष राणा, सभासद महावीर चौहान, कमल सिंह रावत, दीपेंद्र कोहली, अमरीकन पुरी आदि थे।