उत्तरांचल विवि में शुरू हुए यूजीसी से मान्यता प्राप्त आनलाइन डिग्री कोर्स

देहरादून। उत्तरांचल विवि में अब यूजीसी से मान्यता प्राप्त आनलाइन डिग्री कोर्स भी होंगे। विवि में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) की मौजूदगी में इन कोर्सों का शुभारंभ किया गया। चांसलर डा. जितेन्द्र जोशी ने बताया कि ये कोर्स छात्रों को किफायती दर पर विश्व स्तरीय स्वीकृत पाठ्यक्रम के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे। बताया कि ऑनलाइन लर्निंग मोड के तहत मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) और बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) प्रोग्राम अभी चलाए जाएंगे। जिनकी ज्यादा जानकारी www.onlineuu.in पर ली जा सकती है। इस दौरान कुलपति डॉ. धरम बुद्धि, उप कुलपति डॉ. राजेश बहुगुणा और कार्यकारी निदेशक डा. अभिषेक जोशी भी मौजूद रहे।


Exit mobile version