उत्तराखंड में एएसआई के सभी 42 स्मारक खुले

देहरादून। भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन सभी स्मारकों को आज से सार्वजनिक रुप से से खोल दिया गया है। हालांकि पहले दिन कोई भी पर्यटक या दर्शक इन स्मारकों पर नहीं पहुंचा। उत्तराखंड में पुरातत्व विभाग के अधीन कुल 42 स्मारक हैं। देहरादून में खलंगा स्मारक सहस्त्रधारा रोड, कालसी का अशोक शिलालेख, लाखामंडल, पुरोला, हनोल, ऋषिकेश के वीरभद्र समेत चमोली जिले में गोपीनाथ मंदिर, आदि बदरी, चांदपुर गढ़ी, बद्रीनाथ मंदिर, पांडुकेश्वर मंदिर को विधिवत खोल दिया गया है। इन स्मारकों में तैनात कर्मचारी, पुजारी विधिवत इन स्माराकों पर पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सभी स्मारकों को 16 जून से खोलने के आदेश दिए थे। चमोली जिले के कंजरवेटिव असिस्टेंट आशीष सेमवाल ने बताया कि जिन स्मारकों में पूजा अर्चना होती है वहां पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई है। इसके अलावा जो स्मारक कंटेनमेंट जोन में होंगे उन्हें डीएम के आदेश पर ही बंद किया जाएगा। सहस्रधारा रोड स्थित खलंगा सब सर्किल में तैनात कंजरवेटिव असिसटेंट अभिषेक सैनी ने बताया कि पहली लहर के बाद जब स्थिति सामान्य हुई थी। उस समय भी स्मारकों को कुछ समय के लिए खोला गया था। लेकिन दूसरी लहर के तेज होने पर अप्रैल माह में स्मारकों को दोबारा बंद कर दिया गया था। पहले दिन गिनती के लोग स्मारक में पहुंचे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version