उत्तराखंड रोडवेज एम्प्लॉईज़ यूनियन की मंडलीय कार्यकारिणी में बालेश क्षेत्रीय अध्यक्ष और हरि सिंह मंत्री बने

almora property
almora property
देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज एम्प्लॉईज़ यूनियन की देहरादून मंडलीय कार्यकारिणी के चुनाव में क्षेत्रीय अध्यक्ष बालेश कुमार और मंत्री हरि सिंह को चुना गया। इस दौरान स्मार्ट सिटी की बसों में तैनात कंडक्टरों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष मदन पाल, उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह और योगेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री विपिन वालिया और निर्मल रांगढ़ को चुना गया। शेष कार्यकारणी का विस्तार से अलग से करने का निर्णय लिया गया। चुनाव में मुकेश वर्मा, कुंदन मेहत्ता, मो. कतील अख्तर, डीपी डिमरी और राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजयकांत शर्मा की देखरेख में हुए। प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने नये पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। चुनाव के बाद कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। रिटायर और मृतक कार्मिकों के लंबित देयक ग्रेच्युटी, नकदीकरण और अतिकाल का भुगतान करने, महंगाई भत्ता बढ़ाने समेत अन्य मांगों के निराकरण की मांग गई। इस मौके पर जगदीश बहुगुणा, सुदेश शर्मा, अमित सैनी, रमेश कुमार, रविंद्र कुमार, शादाब, शाहरुख खान, जनेश्वर प्रसाद, राजवीर सिंह, अजय कुमार, अमरपाल, बृजपाल, योगेंद्र कुमार, मोहन सिंह रावत, मेहर सिंह आदि मौजूद रहे।
शेयर करें
Please Share this page as it is