12/09/2025
उत्तराखंड में परमवीर चक्र विजेताओं का अनुदान डेढ़ करोड़ रुपये हुआ

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड के परमवीर चक्र विजेता वीर सैनिकों और उनकी विधवाओं को अब डेढ़ करोड़ रुपये की एकमुश्त अनुदान राशि मिलेगी। अब तक यह राशि 50 लाख रुपये तय थी। इस साल कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनुदान राशि को तीन गुना करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप शासन की ओर से अनुदान राशि बढ़ाने के आदेश राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद जारी कर दिए गए हैं। यह एकमुश्त अनुदान राशि उत्तराखंड राज्य के परमवीर चक्र विजेता एवं उनकी विधवाओं को जीवन के एक बार दी जाती है। अब तक उन्हें 50 लाख रुपये सरकार की ओर से दिए जाते थे, लेकिन अब डेढ़ करोड़ रुपये दिए जाएंगे। सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वित्त विभाग की सहमति के बाद राशि को बढ़ाया गया है।